क्या आपका बच्चा कोई भी वस्तु मुँह में डालता है??
क्या बच्चा कागज/ पन्नी/ प्लास्टिक/ क्ले/ पेन/ क्रेयॉन्स आदि मिलने पर उन्हें चबाने लगता है??
अगर हॉं तो the

child is having a disorder called Pica.
It is very common in Autism n other Developmental Disorders.
According to National Autism Center, Pica is defines as an abnormal craving for non-food items such as paint, dirt or clay,which can lead to several health problems like poisoning, intestinal damage, dental problems, choking.
कैसे रोकें बच्चों को??
आप विभिन्न प्रकार की टेक्निक्स को एप्लाई करके अपने बच्चे की क्रेविंग को कंट्रोल कर सकते है।
सबसे प्रथम अपने बच्चे को खाद्य एवं अखाद्य पदार्थों के बारे में बताकर उनका

अंतर समझाएं।
बच्चे के सामने विभिन्न प्रकार के edible and non-edible items रखकर उन्हें निर्देशित करें की वे उन्हें अलग अलग छांटे।
सही करने पर उनकी प्रशंसा कर उन्हें पुरस्कृत करें।
आप चाहें तो अपने आसपास के अन्य बच्चों को भी सम्मिलित कर इसे खेल का रूप दे सकते है, जिसमें सही sorting करने पर आप बच्चों को points देकर reward दे सकते है। साथ ही अपने बच्चे को अन्य बच्चों का उदाहरण देकर भी आप उन्हें समझा सकते है।

कई दफा बच्चे अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से या अपने आसपास के माहौल से प्रभावित होकर भी उपलब्ध वस्तुओं को कतरने/चबाने लगते हैं।
अतः अभिभावकों को चाहिए की वे उनकी इन हरकतों को directly point out करने या टोकने के बजाए बच्चों का ध्यान दूसरी ओर बटॉं दें।

चूँकि ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों का सेंसरी सिस्टम अन्य बच्चों की अपेक्षा ज्यादा संवेदनशील होता है, इसलिए भी उनमें पिका अधिक रिकार्ड किया गया है।

Sensory awareness बढ़ाने के लिए proper brushing, विभिन्न प्रकार के फ्लेवर्ड फूड आइटम्स को चबाना, माऊथ एरिया पर टेपिंग, using chewy tubes, पॉपकार्न चबाना आदि activities आप घर पर करवा सकते हैं।
Pica has been classified into various forms depending upon the consumption of particular material.

Pica at times may be difficult to handle, parents often face a lot of probles becuse of it. Somtimes the child chooses pica as a form of “self-soothing” act in order to prevent anxiety or when the child’s arousal reaches to a certain level. Hence, It’s utmost important to keep your kids busy in purposeful and constructive activities.
Stay Healthy..!!
Dr. Pooja Pathak
for Swavalamban Rehab




