स्वावलम्बन चिल्ड्रन रिहैबिलिटेशन सेंटर
उज्जैन, मध्य प्रदेश स्थित स्वावलम्बन चिल्ड्रन रिहैबिलिटेशन सेंटर विशेष बच्चों की समस्त थेरेपी सर्विसेज एवं उपचार सम्बन्धी ट्रेनिंग प्रोग्राम को ध्यान में रखकर वर्ष २०१३ में प्रारम्भ किया गया है| स्वावलम्बन की प्रमुख विशेषता शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के उपचार में प्रयुक्त होने वाली अंतर-राष्ट्रीय थेरेपी सर्विसेज को सामान्य जन तक पहुँचाना है |
हमारा उद्देश्य
एम्पावरिंग माइंड, एनलाइटनिंग लाइव्स अर्थात शारीरिक क्षमता एवं मानसिक कार्यशीलता
- स्वावलम्बन चिल्ड्रन रिहैबिलिटेशन सेंटर पर हमारा उद्देश्य शारीरिक और मानसिक अक्षमताओं से ग्रस्त बच्चों की सभी दैनिक क्रियाओं से समन्धित समस्याओं का निदान करना है जिससे की बच्चा आत्मनिर्भर होकर स्वयं अपने सभी दैनिक कार्य पूर्ण कर सके |स्वावलम्बन पर हम बच्चों के उपचार में होलिस्टिक एप्रोच फॉलो करते है जिसमे की बच्चों की शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक क्षमताओं को भली-भांति निखारा जाता है|
- सभी बच्चे अपने क्रियाओं में एक दूसरे से सर्वथा भिन्न होते है इसलिए हमारे यहाँ पर हर बच्चे की जरूरतों को ध्यान में रखकर इंडिविडुअलाइस्ड थेरेपी ट्रीटमेंट प्रोग्राम डिज़ाइन किये जाते है |
- हमारा संपूर्ण स्टाफ पूर्ण समर्पण एवं प्रेम एवं कर्त्तव्य निष्ठां से बच्चों को थेरेपी सर्विसेज प्रदान करता है |
हमारा कार्य:
- स्वावलम्बन चिल्ड्रन रिहैबिलिटेशन सेंटर पर उपलब्ध सेवाओं में बच्चों की फिज़िकल स्ट्रेंथ, मेन्टल एबिलिटी, थिंकिंग पावर , सेल्फ केयर टास्क , स्पीच लैंग्वेज एंड कम्युनिकेशन स्किल्स पर वर्कआउट किया जाता है . हमारे यहाँ बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों की समस्याओं का भी काउन्सलिंग एवं परामर्श द्वारा निदान किया जाता है|
- स्वावलम्बन सेंटर पर बच्चो को विभिन्न तरह की सरल और मनोरंजक गतिविधियों द्वारा अपने शरीर को कंट्रोल करना, बैलेंस और कोर्डिनेशन बनाना, शारीरिक संतुलन और स्टैमिना बढ़ाना आदि सिखाया जाता हैं|
- हम यह बखूबी समझते हैं की निशक्तता से ग्रस्त बच्चों और उनके परिवार जनों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है , इसलिए संपूर्ण थेरेपी प्रोसेस के अंतर्गत हमारे विशेषज्ञ बच्चों के माता-पिताओं को घर के लिए भी होम-प्रोग्राम देते है , जिससे वे भली-भांति समझ सके की बच्चे की क्षमताओं को किस प्रकार की एक्सरसाइज और एक्टिविटीज के माध्यम से डेवेलप करना है|